यूपी कैबिनेट बैठक में 24 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पेयजल योजना होगी शुरु

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 03:33 PM (IST)

लखनऊः यूपी की कैबिनेट बैठक में 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इन प्रस्तावों में सबसे अहम पेयजल योजना की शुरुआत करना है। बुंदेलखंड में पेयजल योजना की शुरुआत होगी। अभी 9 इलाकों में पेयजल योजना शुरु की जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस योजना में 86 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके लिए दूषित पानी वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। 5 नगर पालिका परिषद की सीमा का विस्तार किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है।

वहीं यूपी में हुई हिंसा मामले में उर्जा मंत्री ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन्होंने भी प्रदेश का माहौल शांत किया है, उनपर कार्रवाई की जाएगी।

24 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • नये मेडिकल कॉलेज के लिए जिला
  • अस्पताल को ध्वस्त करने के लिए फंड दिया गया।
  • हरदोई में भवन ध्वस्तीकरण पर प्रस्ताव पास।
  • गोरखपुर जनपद न्यायालय के 24 भवन के निर्माण।
  • न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान में 200 कक्षों को एयर कंडीशनिंग के लिए 3.72करोड़ का बजट।
  • मनरेगा उत्तर प्रदेश में विलंब से मजदूरी भुगतान हेतु क्षतिपूर्ति, अधिकारियों के वेतन से वसूली करने के प्रस्ताव पर मुहर।
  • श्रमिकों को विलंबित मजदूरी पर अफसरों से ब्याज सहित वसूली पर मुहर। बुंदेलखंड में पेयजल योजना के निर्माण हेतु 86 हजार करोड़।
  • डीपीआर बनवाने के लिए 9 जिलों का चयन।
  • हथरस, महराजगंज, जलालपुर, मेहंदावल और आनंदनगर नई नगर पालिका बनेगी।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधानपरिषद का सत्रावसान।
  • श्रम विभाग के सेवायोजन नियमावली में संशोधन। शाहजहांपुर, आगरा नगर निगम के सीमा विस्तार।
  • पांच नगर पालिका परिषद हाथरस, महराजगंज के आनंदनगर, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, मेंहदावल, सुलतानपुर में लभुवा समेत नौ गांवों को नगर पंचायत बनाए गए।

Tamanna Bhardwaj