प्रयागराज: 25 कोरोना योद्धा 29 दिन बाद लौटे घर, अपनों को देख हुए भावुक

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 05:06 PM (IST)

प्रयागराज: कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में कोरोना योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी क्रम में प्रयागराज के एल-1 अस्पताल कोटवा में संक्रमितों की देखभाल में लगी ए टीम का 29 दिन का समय सोमवार को पूरा हो गया। जिसके बाद सभी की कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें शाम को विदाई दी गई।

बता दें कि अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि एल-1 अस्पताल कोटवा में संक्रमित लोगों की देखभाल के लिए टीम ए 15 दिन के लिए लगी थी। इसमें 6 डॉक्टर, 6 स्टाफ नर्स एवं 6 स्वीपर के अलावा 3 वार्ड ब्वॉय, 2-2 लैब टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट थे। 15 दिनों तक संक्रमितों की सेवा के दौरान इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। यह बनी स्थित विकल्प सेवा आश्रम व हबूसा मोड़ स्थित कान्हा श्याम गार्डेन में ही रहते थे। 15 दिन की सेवा पूरी होने के बाद सभी 14 दिन तक पैसिव क्वारंटाइन में वहीं ठहरे।

रविवार को सभी के नमूने लिए गए। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को सभी 25 लोगों को विदाई दी गई। ये सभी 29 दिन बाद घर पहुंचकर अपनों से मिले और सभी भावुक हो गए।

Edited By

Umakant yadav