प्रतापगढ़ के अखिलेश सिंह हत्याकाण्ड में वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 03:41 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने अखिलेश सिंह हत्याकाण्ड के वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फतनपुर के पाण्डेय तारा में 14 मई की शाम मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने अखिलेश सिंह और उसके भाई उमेश सिंह पर फायरिंग कर दी थी,जिसमें दोनों भाई घायल हो गये थे। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया था,जहां इलाज के दौरान अखिलेश सिंह की मृत्यु हो गई थी जबकि उमेश सिंह को बेहतर उपचार के लिए पीजीआई रेफर कर दिया था।       

उन्होंने बताया कि इस घटना से सम्बन्धित दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि अन्य आरोपी फरार हो गये थे। एक वांछित इनामी हत्यारोपी फैसल खान को कल रात गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 32 बोर और कुछ जिन्दा और खोखा कारतूस बरामद किये। गिरफ्तार हत्यारोपी फैसल खान रानीगंज थाने पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में भी वांछित है ,जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। फैसल खान के विरूद्ध रानीगंज थाने में शस्त्र अधिनियम ,मारपीट ,हत्या ,गुंडा एक्ट आदि के सात मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static