25 हजार के इनामी बदमाश हरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई संगीन मामले दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 04:33 PM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश में झांसी के ककरबई क्षेत्र में पुलिस ने लूट और हत्या के आरोपी 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती दल ने सोमवार देर रात खरवाज गांव के पास नाकेबंदी की और एक मकान में छिपे बदमाश को ललकारा। जिस पर बदमाश ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। मगर जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।  

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश पिछले महीने देवरीघाट पर हुई हत्या और लूट की वारदात में शामिल था। वारदात को अंजाम देने के बाद से वह फरार था जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम हरि उर्फ हरिया बताया। हरिया के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

हरिया ने पुलिस को बताया कि देवरीघाट की लूट और हत्या को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों को उसने अपने घर पर पहले खाना खिलाया इसके बाद लूट की। हरिया न केवल इस मामले में इनामी वांछित था बल्कि उस पर अन्य थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।  
 

Ruby