25 साल की हिंदू बेटी ने Pakistan में रच दिया इतिहास, हासिल किया ये पद, कमाल और धमाल देख दुनिया रह गई दंग .....
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 01:55 PM (IST)

UP Desk : बलूचिस्तान के नॉशकी शहर की रहने वाली 25 वर्षीय हिंदू युवती कशिश चौधरी ने बलूचिस्तान पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की परीक्षा पास कर पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बनने का इतिहास रच दिया है। कशिश ने ये नया इतिहास रचने का गौरव हासिल किया है।
कशिश चौधरी की इस सफलता पर केवल उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अल्पसंख्यक समुदायों के लिए यह गर्व का विषय बन गया है। सोमवार को कशिश ने अपने पिता गिरधारी लाल के साथ बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की। इस मौके पर कशिश ने कहा कि वह महिलाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों के जीवन को बेहतर बनाने पर काम करेंगी।
मकशिश चौधरी की इस कामयाबी ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को भेदा जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल बलूचिस्तान बल्कि पूरे पाकिस्तान में रह रही हिंदू महिलाओं को अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा दी है।