उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से अब तक 26 लोगों की मौत, 57 गंभीर रुप से घायल

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 08:43 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई तथा 57 अन्य घायल हो गए। प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि मैनपुरी में 6, एटा और कासगंज में 3-3, मुरादाबाद में 1, बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, कन्नौज, संभल और गाजियाबाद में 1-1 व 7 अन्य व्यक्तियों की मौत होने की खबर है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पेड़ टूटकर गिरे व अनेक मकानों की दीवारें ढह गईं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान से प्रभावित जनपदों के प्रभारी मंत्रियों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित जनपदों का दौरा कर राहत कार्य का जायजा लें।

योगी सरकार तत्काल आपदा पीड़ितों की मदद करे: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से हुए जान-माल के व्यापक नुक्सान पर दुख व्यक्त करते हुए योगी सरकार से तत्काल आपदा पीड़ितों की मदद करने की भी अपील की है।

Anil Kapoor