भूसे के ढेर  से 29 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद, आरोपी फरार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 06:07 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए चंदौली पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है । इसी क्रम में लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही है। इस दौरान धानापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओदरा-गारोपुर गांव से एक युवक की दुकान के पास स्थित मकान से 29 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है । बरामद गांजा के कीमत पुलिस के अनुसार एक लाख से अधिक बताई गई । इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया । वहीं पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।

दरअसल पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के आदेश पर पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में अपराधियों खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है और लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान धानापुर पुलिस को सूचना मिली कि ओदरा-गारोपुर गांव में एक युवक ने अपने दुकान के बगल के मकान में भूसे के ढेर में गांजा की बड़ी मात्रा को छुपा कर रखा है । इस पर क्राइम ब्रांच और धानापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओदरा-गारोपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 29 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह गांजा पंचायत चुनाव में प्रयोग होने के लिए लाई गई थी। लेकिन आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जागएगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static