गोरखपुर में कोरोना के 297 नए मरीज आए सामने, 2 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 12:30 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 297 कोरोना संक्रमित के नए मरीज मिलने के बाद जिले में पीड़ित मरीजों की संख्या बढकर 9407 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों में गोरखपुर जिले के शहरी क्षेत्र के 219 मरीज शामिल हैं। इस दौरान दो मरीजों की मृत्यु भी हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आये 6550 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2724 का इलाज चल रहा है। संक्रमण से मरने वाली की संख्या 133 हो गई है।

Umakant yadav