3 बॉटल ड्रिप चढ़ाकर पेशेंट के परिजनों को थमाया हजार का बिल, विरोध पर किया ये

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 05:57 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले निजाम का सुल्तानपुर के गभड़िया क्षेत्र में स्थित सरदार नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। इस दौरान बीमार निजाम को डॉक्टर ने तीन बॉटल ड्रिप चढ़ाकर पेशेंट के परिजनों को हजार रुपये बिल थमा दिया।

आरोप है कि ज्यादा बिल आने पर जब परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर उन्हें एक रूम में बंद कर दिया गया। इस बात से परेशान पीड़ित के घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आकर रूम से निकाला और मामला कोतवाली पहुंचा।

यहां पर पुलिस ने डॉक्टर को कुर्सी पर बैठाकर चाय नाश्ता कराया और पीड़ित को जमीन पर बैठाया। इसके बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि डॉक्टर ने कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सीएमओ तक मेरा पैसा जाता है।

Tamanna Bhardwaj