Kanpur Dehat: देर रात झोपड़ी में अचानक लगी भीषण आग, माता-पिता सहित 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 02:11 PM (IST)
कानपुर देहात(अंबरीश त्रिपाठी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां एक झोपड़ी (Hut) में आग लगने से माता-पिता सहित 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत (Death) हो गई। रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव में बंजारों की बड़ी बस्ती की यह घटना है। जब आग लगी तो परिवार (Family) के लोग झोपड़ी (Hut) में ही सो रहे थे। इसलिए वह बाहर नहीं निकल पाए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने आग (Fire) पर काबू पाया, लेकिन तब तक परिवार के 5 लोग और पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। थाना प्रभारी, सीओ और एसपी देर रात मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शवों (Dead Bodies) को पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।
आग लगने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या या हादसे की जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव में बंजारों की बड़ी बस्ती है। शनिवार देर रात आग लगने से झोपड़ी में रहने वाले दंपत्ति सतीश (30) और काजल (26) के साथ ही 3 बच्चे सनी (6), संदीप (5), गुड़िया (3) की झोपड़ी के अंदर ही जलकर मौत हो गई। चीख-पुकार सुन बस्ती के लोग दौड़े और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक दंपत्ति और उनके 3 बच्चों की जलकर मौत हो गई। जबकि आग बुझाने के चलते मृतक सतीश की मां गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी के साथ ही सीओ और एसपी मौके पर पहुंचे।
घटना का पता लगने के बाद एसपी, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे
आपको बता दें कि गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आग झोपड़ी में कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स और गांव के लोग फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड और पुलिस जांच में जुटी हुई है। आग लगने के बाद एसपी के साथ ही फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और पुलिस अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए। जांच में अगर कुछ भी संदिग्ध मिला तो आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। बस्ती में मौजूद लोगों से पूछताछ और बयान भी दर्ज किए गए हैं जिससे अग्निकांड की सच्चाई सामने आ सके।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता