सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा कर भर्ती कराने वाले गिरोह का खुलासा, 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 05:39 PM (IST)

मेरठः सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा कर भर्ती कराने वाले गिरोह का आज मेरठ एसटीएफ की टीम ने खुलासा किया है। एसटीएफ ने 3 शातिर लोगों को धर दबोचा है। जो सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराया करते थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये लोग सेना भर्ती में लगाए जाने वाले मेडिकल में हेर फेर कराया करते थे। साथ ही सेना भर्ती की अन्य प्रक्रियाओं में भी फर्जीवाड़ा किया करते थे। इसके लिए बाकायदा ये लोग सेना भर्ती में शामिल होने वाले हर व्यक्ति 3 से 4 लाख रूपए लिया करते थे। ऐसे ही एक भर्ती होने वाले व्यक्ति की बातचीत को एसटीएफ ने सूचना मिलने बाद इंटरसेप्ट किया और इन 3 शातिर लोगों को धर दबोचा।

एसटीएफ ने सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा कर भर्ती कराने वाले तीनों शातिर लोगों को थाना कंकरखेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है की इन लोगों ने कितने और लोगों को अपना शिकार बनाया है और इस गिरोह और कितने सदस्य शामिल है इसकी जांच की जा रही है। 

Tamanna Bhardwaj