अवैध गैस री-फिलिंग की दुकान में रखे 3 सिलेंडर फटे, लगी भयानक आग

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 09:58 PM (IST)

कासगंज: जिले में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक अवैध गैस री-फिलिंग की दुकान में रखे तीन सिलेंडर एक के बाद एक फट गए...सिलेंडर फटने से दुकानदार का भाई झुलस गया...जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है...मामला कासगंज के गंज डुंडवारा कस्बे का है...आशीष गुप्ता नाम के युवक की दुकान में अवैध तरीके से गैस री-फिलिंग का काम होता था.... कुकिंग गैस के सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस री-फिलिंग की जाती थी... गनीमत रही की जब सिलेंडर फटने का हादसा हुआ तो दुकान बंद थी, तभी दुकान के अंदर अचानक एक के बाद एक तीन धमाके हुए और दुकान में आग लग गई..., दुकान के बराबर घर से दुकान मालिक आशीष का भाई पवन निकलकर दुकान का शटर खोलने लगा जिससे वो झुलस गया....

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया...तब तक दुकान में रखे गैस के चूल्हे सिलेंडर और अन्य सामग्री जलकर ख़ाक हो चुकी थी....इस घटना से आस - पास की दुकानों में भी दरारें आ गई थी....बता दें कासगंज जनपद में दुकानों में अवैध तरीके से गैस री- फिलिंग का काम होता है लेकिन पुलिस इन दुकानों पर कार्यवाही नहीं करती है, जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते है....

Content Writer

Mamta Yadav