UP में बरपा रफ्तार का कहर! सड़क पर REEL बनाते समय भीषण हादसा, महिला को ठोकर मारने के बाद ट्रक में जा घुसे बाइक सवार, महिला समेत 3 की मौत, 1 गंभीर

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 01:38 PM (IST)

देवरिया : यूपी में देवरिया जिले के कसया रोड पर शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस के अनुसार, जिला मुख्यालय देवरिया के कसया रोड निवासी किशन (19), अनूप (18) और राजकुमार (16) एक ही मोटरसाइकिल से सुबह करीब 8 बजे कसया रोड की तरफ जा रहे थे। अचानक कसया रोड ओवरब्रिज के समीप एक महिला सामने से आ गई। उन्होंने बताया कि मुन्नी देवी (40) को ‌‌ठोकर मारने के बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर, किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई गई। 

इस हादसे में सभी घायल हो गए। उपचार के लिए सभी को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला, मोटरसाइकिल सवार अनूप और किशन को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजकुमार का उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा बाइक सवार युवकों के सड़क पर रील बनाने की वजह से हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static