अमृतसर रेल हादसे में UP के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 09:33 AM (IST)

सुलतानपुरः अमृतसर में दशहरे के दौरान हुई दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति, पत्नी व बच्चा शामिल है। वहीं घटना के दौरान एक बच्चा बाल-बाल बच गया। जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। तत्काल ही परिजन अमृतसर के लिए रवाना हो गए।

दरअसल मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के सोनवरसा गांव का है। यहां रहने वाला दिनेश परिवार समेत अमृतसर में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। वह प्लंबर था। शुक्रवार शाम वह पत्नी प्रीति व दोनों बच्चों अभिषेक और अरुष को लेकर दशहरे का मेला देखने गया हुआ था। रावण दहन के दौरान ये लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक आई ट्रेन से कई दर्जन लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें दिनेश, प्रीती और अभिषेक भी काल के गाल में समा गए। हलांकि, इस घटना में 3 वर्षीय अरुष बाल-बाल बच गया। 

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो घर कोहराम मच गया। कई लोग यहां से अमृतसर के लिए रवाना हो गए। वहीं कई रिश्तेदार भी घटना की जानकारी पाते ही उसके गांव सोनवरसा पहुंच गए हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

Deepika Rajput