सोनभद्र नरसंहार मामले में 3 सदस्यीय समिति गठित, 10 दिनों के अंदर सौंपेगी रिपोर्ट: योगी

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 01:43 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए संघर्ष में उपमंडलीय मजिस्ट्रेट, सर्किल अधिकारी और पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी। सोनभद्र में हुए इस खूनी संघर्ष पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।

योगी ने कहा कि ग्राम प्रधान और उसके भाई समेत 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक बैरल बंदूक, 3 डबल बैरल बंदूक और एक राइफल जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भूमि विवाद की वजह से यह संघर्ष हुआ, वह 1955 से चला आ रहा है और राजस्व अदालतों में कई मामले लंबित हैं और दोनों ही गुटों ने आपराधिक मामले भी दाखिल किए हैं।

Anil Kapoor