होमगार्ड विभाग के फर्जीवाड़ा की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 11:02 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड विभाग के फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। राज्य के होमगाडर्स, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्ष मंत्री चेतन चौहान ने बुधवार को यहां बताया कि नोएडा जिले में होमगाडर् तैनाती और वेतन निकासी फर्जीवाड़े को गम्भीरता से लिया है। इस मामले की जिले के पुलिस मुखिया द्वारा गृह मंत्रालय को पहले ही सूचना भेज दी गई है।

चौहान ने बताया कि जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया ,तत्काल ही उन्होंने एक तीन सदस्दीय जांच कमेटी गाठित कर दी। जांच कमेटी में महानिदेशक (डीजी) होमगाडर् के सीनियर स्टॉॅफ अफिसर सुनील कुमार, मिर्जापुर के वरिष्ठ जिला कामंडेट शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा बागपत की जिला कामांडेट नीता भारती को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की है, इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो ममाले की जांच में जो भी दोषी होगा चाहे वह जिला का हो या मुख्यायल का उसके विरुद्ध कड़ी कारर्वाई की जायेगी।

होमगार्ड मंत्री ने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारियों से पूछताछ की जायेगी तथा जो भी रिपोर्ट आयेगी उसके अनुसार कारर्वाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछली मण्डलीय एवं जिला कमांडेन्ट की बैठक मे स्पष्ट निर्देश दे दिया गया था कि होमगार्ड्स ड्यूटी ऑनलााइन लगायी जायें साथ ही संबधित इंचार्ज द्वारा ड्यूटी सत्यपित होने के बाद ही भुगतान की कारर्वाई की जायें।उन्होंने बतायाकि यह निर्देश मुख्यालय से सभी मंडलों एवं जिलों को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लखनऊ एवं अन्य जिलों की भी जांच करायी जायेगी तथा पिछले एक साल तक किये गये भुगतान का भी आटिड कराया जायेगा।















 

Tamanna Bhardwaj