संभल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अन्तर्राजीय मानव तस्कर के 3 सदस्य को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 06:53 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश की संभल जिला पुलिस ने बहजोई रोडवेज बस अड्डे के पास महिला एवं बालिकाओं को बहला फुसलाकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहजोई पुलिस को गुरूवार मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा बहजोई के रोडवेज बस अड्डे के पास महिलाओं और बालिकाओं को बेचने वाले अन्तररजीय गिरोह के तीन सदस्य मौजूद हैं । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गिरोह के तीन सदस्यों मुरादाबाद निवासी मौ. शानू, नाजमा उर्फ पूनम और विकास शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बेचने के लिए ले जा रही बरेली की सावित्री और उत्तराखण्ड की गीता उर्फ गुड्डी को बरामद किया।

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों से महिलाओं व बालिकाओं की बिक्री का 40 हजार रूपया, दो मोबाइल बरामद किए। पकड़े गये गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ पर बताया कि गिरोह के सदस्य विभिन्न राज्यों से बेसाहरा महिलाओं व बालिकाओं को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाते हैं और जरुरत मंद लोगों को पचास हजार से लेकर दो लाख रूपयों तक बेच देते हैं। गिरोह के सदस्य अब तक बागपत, हरियाणा, मेरठ,मुजफ्फरनगर एवं संभल में महिलाओं व बालिकाओं को बेच चुके हैं। गुरूवार को नगलिया कठेर के लाखन नाम के व्यक्ति को गीता उर्फ गुड्डी को चालीस हजार रूपयों में बेचा है, इसके अतिरिक्त सावित्री को बिलारी में बेचने के लिए पचास हजार रूपयों में बात हो गई थी। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Ramkesh