महाराजगंज में 3 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव, जिले में सक्रिय मामले बढ़कर 31 हुए

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 04:00 PM (IST)

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। दिन-प्रतिदिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच शुक्रवार को जिले में 26 मई को प्रेषित किए गए कोरोना सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जांच में 3 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 तथा सक्रिय मामले 31 हो गये है।

बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने इसकी पुष्टि की है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक व्यक्ति  बेजवा बुजुर्ग घुघुली,  दूसरा व्यक्ति तेनहिता पनियारा का और तीसरा व्यक्ति जरदी पनियारा का मूल रूप से निवासी है।

उन्होंने बताया कि ये व्यक्ति बीते दिनों क्रमशः कुवैत, चेन्नई और दिल्ली से जनपद में आए हैं, जिन्हें कोविड केयर अस्पताल राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना, महाराजगंज में इलाज हेतु भेजा गया है।

Edited By

Umakant yadav