स्टिंग ऑपरेशन में फंसे 3 मंत्रियों के निजी सचिव गिरफ्तार, हाल ही में हुए थे सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 10:02 AM (IST)

लखनऊः स्टिंग ऑपरेशन में फंसे 3 मंत्रियों के निजी सचिवों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की सिफारिश पर की गई है।

निजी चैनल पर प्रसारित स्टिंग में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निजी सचिव ओमप्रकाश कश्यप, खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडे के निजी सचिव एसपी त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी को काम करवाने के एवज में घूस मांगते दिखाया गया। स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद यूपी सरकार ने तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे। गुरुवार को तत्काल प्रभाव से तीनों निजी सचिवों को सस्पेंड कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों के खिलाफ जांच के लिए (एसआईटी) गठन के आदेश दिए थे।

मंत्रियों ने दी ये सफाई
इस मामले में राजभर का कहना है कि ओमप्रकाश कश्यप सरकारी कर्मचारी हैं। हम उनके खिलाफ कार्रवाई कैसे कर सकते हैं? मुख्‍य सचिव को इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडे का कहना है कि ये सब कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है। मैंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है।

Deepika Rajput