हापुड़: पोलियो ड्रॉप पीने के बाद 3 साल के मासूम ने तोड़ा दम, 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 01:49 PM (IST)

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पोलियो की दवाई पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से एक मासूम की मौत हो गई है तथा 2 अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हापुड़ ग्रामीण क्षेत्र के गिरधारी नगर में रविवार को एक अभियान के तहत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई थी। आरोप है कि पोलियो ड्राप पीते ही कुछ बच्चों की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार को कुमारी अग्नि (3) ने दम तोड़ दिया। पोलियो ड्राप पीने वाले 2 अन्य गंभीर रूप से बीमार बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ग्रामीणों ने बच्ची की मौत के लिए पोलियो ड्राप को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान धरना प्रदर्शन भी किया, जिससे काफी समय तक मार्ग अवरुद्ध रहने से आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

Anil Kapoor