9 घंटे के बाद 3 साल के 'शिवा' को सुरक्षित निकाला बाहर, 100 फीट बोरवेल में गिरा था मासूम

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 05:30 PM (IST)

आगराः ताज नगरी आगरा में एक 3 साल के बच्चे शिवा को 9 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सेना और एनडीआरएफ की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया है। जिसके बाद टीमें शिवा को अस्पताल लेकर पहुंची हैं।

घटना निबोहरा इलाके के रामपुर गांव की है। यहां बच्चे के 100 फीट बोरवेल में गिरने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीण बच्चे को रस्सी की सहायता से निकालने में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि यहां सोमवार सुबह खेलते वक्त 3 साल का शिवा बोरवेल में जा गिरा। जब घर वालों ने खोजना शुरू किया तो बोरवेल से रोने की आवाज आई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj