बिजनौर: गंगा नदी में नाव पलटने 30 लोग लापता, राहत और बचाव कार्य जारी

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 05:05 PM (IST)

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गंगा नदी में नाव डूब गई। नाव में 30 लोग सवार थे जो पानी के तेज बहाव के चलते बह गए। आस-पास खड़े लोगों की सूचना पर राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची। वह लापता लोगों की तलाश कर रही है। 

घटना मण्डावर के देवेलगढ़ इलाके की है। यहां गंगा नदी में नाव में सवार अधिकतर लोग अपने पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। नदी में अचानक नाव डूबने लग गई। लोग पानी के तेज बहाव के चलके बह गए हैं। मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में गंगा नदी में नाव के डूबने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन, पुलिस व अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। 

Tamanna Bhardwaj