आगरा में सीलन के चलते 300 साल पुरानी हवेली गिरी, बच्ची समेत 2 की मौत...कई लोग मलबे में दबे

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 10:30 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जहां सीलन के चलते 300 साल पुरानी हवेली गिर गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई जबकि कई लोगों के मलबे के नीचे दबने की खबर आ रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। लोगों को मलबे से निकालने का काम जारी है।

ये भी पढ़ें...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; याचिका पर आज होगी सुनवाई
- Etawah News: फिल्मी स्टाइल में ऑटो चालक की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल


जानकारी के मुताबिक, घटना जिले पिनाहट के उमरैठा गांव की है। जहां सीलन के कारण लगभग 300 साल पुरानी हवेली गिर गई। जिससे कई लोग हवेली के मलबे में दब गए और 2 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण ये हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ले रही है। जेसीबी की मदद से लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है।

Content Editor

Harman Kaur