कानपुर में 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 144

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 10:31 AM (IST)

कानपुर: कोरोनो वायरस का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिन में 37 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप मच गया। इनमें ज्यादातर लोग कुली बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसी के साथ शहर में वायरस से संक्रमितों की संख्या 144 पहुंच गई है।

जानकारी मुताबिक GSVM मेडिकल कॉलेज जांच रिपोर्ट में 2 गर्भवती महिलाएं व एक सिपाही सहित 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं शाम को दूसरी रिपोर्ट में 31 लोगों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। बताया जा रहा है कि इन 31 लोगों में से 23 कुली बाजार के एक मदरसे के छात्र हैं। सभी को हैलट के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है

उत्तर प्रदेश में अभी तक के कोरोना पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण:-
आगरा में 346, लखनऊ में 174, गाजियाबाद में 52, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 112, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 125, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 104, वाराणसी में 26, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 86, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 27, बस्ती में 23, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 75, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 123, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 3, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 8 व बदायूँ में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 8, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 2, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 2 व अलीगढ़ में 8, श्रावस्ती में 3, बहराइच में 8, बलरामपुर में 1 व अयोध्या में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Anil Kapoor