बस्ती की 31युवतियों को सिलाई मशीन ऑपरेटर पद के लिए कच्छ में मिला रोजगार

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 03:37 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश में बस्ती की 31 युवतियों को एक निजी कंपनी में सिलाई मशीन ऑपरेटर के पद पर चुना गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आईटीआई के अधिकारियों, कर्मचारियों और नौकरी प्राप्त करने वाली युवतियों के परिजनों ने गुजरात राज्य के इन्हें कच्छ लिए रवाना किया।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र द्वारा 310 युवतियों को 45 दिन का सिलाई मशीन ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया गया है। इन युवतियों का चयन गुजरात राज्य के कच्छ स्थित एक कंपनी द्वारा सिलाई मशीन ऑपरेटर के पद पर चयन किया गया है। राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित संक्षिप्त विदाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इन युवतियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहां की गुजरात व्यवसाय उद्धव तथा व्यापार के द्दष्टिकोण से उन्नत राज्य है वहां बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा7 उन्होंने चुने गए युवतियों को तकनीकी ज्ञान कंप्यूटर इंटरनेट की विस्तृत जानकारी प्रदान करने का सुझाव दिया। इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारियों के अलावा युवतियों के परिजन भी मौजूद थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static