शाहजहांपुर में आलू टिक्की खाने से 35 बीमार, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 12:47 PM (IST)

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के हार गुरैया गांव में आलू टिक्की खाने से बीमार हुए 35 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करवाया गया। जहां एक बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक जलालाबाद ब्लाक के हार गुरैया गांव में रामरतन नामक युवक ठेले पर आलू टिक्की एवं पानी बताशे बेचने आया था। शाम को गांव के बच्चों समेत कई लोगों ने उसके पास से टिक्की आदि खाई। देर रात अचानक गांव के सुहेल, मोहित, अर्पित, अर्चना, उपासना, ऊषा, खुशबु, प्रशांत, अनामिका, सचिन, रिंकी, रतन, अबधेश की पत्नी माधुरी आदि की तबियत बिगड़ गई। सभी को उलटी- दस्त आने लगे और हालत बिगडऩे लगी। गांव में एक साथ इतने लोगों को बीमार होता देख हड़कंप मच गया।

सभी बीमारों को देर रात सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। सुबह पांच डॉक्टरों ने प्रह्लाद के तीन साल के बेटे सुहेल की गम्भीर हालत को देखते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।