इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेरों के लिये आया 38 हीटर, ठंड से होगा बचाव

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 02:54 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में दिनों दिन गिरते पारे के बीच चंबल के बीहड़ों मे बसे इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेर और तेंदुआ समेत अन्य वन्य जीवों के बाड़ों को गरम रखने के लिए पुआल और घास के अलावा 38 हीटरों का इंतजाम किया गया है। पार्क के रेंजर विनीत सक्सेना ने शुक्रवार को बताया कि पार्क में ब्रैडिंग सेंटर,एनिमल हाउस,क्वारंटीन सेंटर समेत सभी जगह कड़ाके की सर्दी में तापमान को दुरुस्त रखने के लिए विशेष और व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर रूम हीटर,हीटर ,पुआल,कारपेट,पर्दे और खिड़कियों में शीशे आदि लगाए गए हैं ताकि किसी भी तरह से जानवरों तक हवा ना पहुंच सके और सभी सेंटरों का तापमान गर्माहट भरा बना रहे । वैसे तो पूरे के पूरे सफारी में ही तापमान बहुत ही अधिक कम रहता है लेकिन एनिमल हाउस पारा अन्य स्थानों के मुकाबले सबसे कम रहता है। यहां चार शेरो के लिये पांच हीटरों का इंतजाम किया गया है । इसमे दो आयल हीटर है और तीन फाग हीटर है। इसके साथ ही पूरे इटावा सफारी पार्क में 38 हीटर लगाए गए है।

सक्सेना ने बताया कि जहां शेर शावक और भालू इत्यादि को रखा है वहां तापमान मापने के लिये थर्मामीटर को लगा कर रखा गया है जिसके जरिये समय समय पर आन ड्यूटी सफारी स्टाप तापमान चेक करता रहता है। इसके साथ ही जानवरों के रखने के सभी स्थानों को पूरी तरीके से लाक करके रखा गया है। जहां प्लास्टिक सीट से कवर किया गया है वही दूसरी ओर तिरपाल डाला गया है इससे अंदर हवा जाने की कोई गुंजाइश नही रखी गयी है । केवल शुद्ध हवा के लिए थोड़े से स्थान को हर केंद्र में छोड़ कर रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इटावा सफारी पार्क में तापमान रात में 7 से लेकर के 10 तक गिर जाता है। इसके साथ ही एनिमल हाउस 1 का तापमान 8 के आसपास रात को रहता है जबकि सुबह 4 बजे के आसपास तापमान 13 और दिन में 22 या 23 तक रहता है। इससे ऊंची जगह पर तापमान 28 डिग्री तक भी रहता है। जानवरों को गरम रखने के लिए तापमान मेंटेन रखने के लिये यह सब इंताजाम किये गए है।  हीटर के अलावा नाइट सेल के अंदर लकड़ी के तख्ते डाल कर के रखे गए।

Moulshree Tripathi