पुलिस मुठभेड़ में 4 आरोपी गिरफ्तार, दो सिपाही घायल... लूट का सामान बरामद

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 06:10 PM (IST)

बिजनौर (गौरव वर्मा) : उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त राज्य घोषित करने को लेकर यूपी पुलिस लगातार ऑपरेशन लंगड़ा चला रही है। इसी के तहत जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र के जलीलपुर में शुक्रवार व शनिवार की रात पुलिस व बदमाशों बीच में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लुटेरे गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों से पुलिस ने लूट के एक लाख पचपन हजार रुपये,दो मोबाइल फोन, एक वैगन आर कार बरामद की है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए। इस मुठभेड़ के दौरान यूपी पुलिस को दो सिपाही भी घायल हो गए । सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

चेकिंग के दौरान हुआ मुठभेड़
आपको बता दें थाना चांदपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा जलीलपुर चौकी पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध वैगनआर कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस पर कार सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए वैगनआर कार का पीछा कर सिमली चौराहे के पास से कार सवार बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया गया।



लूट का समान बरामद

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल बदमाशों ने अपना नाम नवीन कुमार सैनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी मीरापुर खादर, भूपेंद्र उर्फ बीनू सैनी पुत्र खचेड़ू सैनी निवासी नाईपुरा दोनों निवासी  थाना चांदपुर बिजनौर, राजीव कश्यप पुत्र मूला सिंह निवासी बीरोपुर थाना चांदपुर बिजनौर व जीशान पुत्र फुरकान निवासी दरबड थाना चांदपुर बिजनौर बताया। बदमाशों  के कब्जे से तीन अवैध तमंचे 315 बोर मय 5 जिंदा व 04 खोखा कारतूस, 01 अदद चाकू व लूट की घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार नं0 UP20BM5667, ₹ 1,55000/-, लूटा गया एक मोबाइल फोन realmi 6i व लूट के रुपयों से खरीदा गया एक वीवो कंपनी का मोबाईल फोन बरामद किया गया है। घटना के संबंध में थाना चांदपुर पर अभियोग पंजीकरण की कार्रवाई की जा रही है।




दो दिन पहले बदमाशों ने की थी लूट

पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनके 17 नवंबर को  को थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मीधर तिराहा ईट भट्टे के पास से मिनी बैंक संचालक से तमंचे के बल पर उसका बैग छीनकर अपनी वैगनार कार में सवार होकर भाग गए थे। घटना के संबंध में थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 838/22 धारा 392 मैं मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाश किया जा रहा है।

Content Editor

Prashant Tiwari