मोहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन समर्थक टी-शर्ट पहनने पर एक्शन, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी.....

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:53 PM (IST)

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में ताजिया जुलूस के दौरान कथित तौर पर फलस्तीन के झंडे वाली टी-शर्ट पहनने पर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार को बघौचघाट थाना क्षेत्र की है जब जुलूस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में युवाओं के एक समूह को फलस्तीनी झंडे वाली टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है। 

स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इसमें शामिल युवकों को हिरासत में लिया और टी-शर्ट को जब्त कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बघौचघाट थाना क्षेत्र के हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।'' पुलिस ने कहा कि चारों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि उसने आरोपियों की पहचान जारी नहीं की है। उसने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static