मुलायम ने काटा पूर्व में घोषित अपने 4 प्रत्याशियों का टिकट

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2016 - 02:10 PM (IST)

लखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व में घोषित अपने 4 प्रत्याशियों का टिकट काट दिया है। इसमें तीन प्रत्याशी तो फतेहपुर जिले के ही हैं जबकि एक प्रत्याशी बांदा जिले का है। वहीं दो जगहों पर नये प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी की गई है। इनमें बस्ती में उमा शंकर पटवा सीट से जबकि डॉ. रोली मिश्रा को आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। 
 
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में बुधवार सुबह से ही टिकट बदले जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गयी थी। पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से कई वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात करके पूर्व में घोषित 141 सीटों में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष जताया था। इस खुली चर्चा में टिकट बंटवारे के बाद होने वाले नफा- नुकसान पर भी गहन विचार- विमर्श हुआ। इसके बाद पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर फतेहपुर के अय्याहशाह में दलजीत निषाद के स्थान पर रीता प्रजापति को टिकट दे दिया गया। फतेहपुर के ही बिंदकी सीट पर समरजीत सिंह का टिकट भी काट दिया गया। इस सीट पर नये प्रत्याशी के नाम की घोषणा बाद में होगी। वहीं खागा सीट पर ओमप्रकाश गिहार के स्थान पर विनोद पासवान को टिकट दिया गया है। बांदा विधानसभा क्षेत्र में देवराज सिंह का टिकट काटकर कमल सिंह मौर्या को दिया गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव ने इसकी अधिकृत घोषणा कर दी है।