सुलतानपुर में मछली पकड़ने जा रहे 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 05:49 PM (IST)

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश मेें सुल्तानपुर के करौंदी कला क्षेत्र में रविवार को नाले के मुहाने पर नदी में मछली पकड़ने जा रहे 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रमसापुर और बढ़ौलिया गांव के करीब सात बच्चे सुबह साढ़े ग्यारह बजे मछली मारने नजदीकी शाहबुद्दीनपुर महानापुर गॉव के पास से बह रही गोमती नदी को जोड़ रहे नाले के पास मछली मारने गये थे। इस बीच रमसापुर के तीन बच्चे प्रिंस (14), मनीष (12), शिवम(08) तथा बढ़ौलिया गॉव का हमीद (10) मछली मारने नाले के मुहाने पर पदी में उतर गये। पानी गहरा होने के कारण नदी में पहुँचकर चारों डूबने लगे। नदी के किनारे खड़े बच्चों के शोर मचाने पर कुछ मल्लाहों ने बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्चे डूबकर दम तोड़ चुके थे। ग्रामीणों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।

मृतक बच्चों के परिजन पोस्टमार्टम के लिये तैयार नही हो रहे थे। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी कादीपुर डी.पी.शुक्ला तथा तहसीलदार हरिश्चंद्र ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए तैयार कराया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Tamanna Bhardwaj