PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगा 4 दिनों का लॉकडाउन, खुली रहेंगी ये दुकानें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 08:14 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना का कहर जारी है। जिसे देखते हुए व्यापारिक संगठनों के लॉकडाउन की मांग पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने वाराणसी में 4 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है।

बता दें कि व्यापारिक संगठनों की मांग पर जिलाधिकारी ने 29 अप्रैल से 2 मई तक के लिए लॉकडाउन का निर्देश दिया है। जिसके तहत सभी दुकानें बन्द रहेंगी। वहीं जनता की सुविधा के लिए अनाज की दुकानें 12 बजे तक खुली रहेंगी।

Content Writer

Moulshree Tripathi