सूखे से निजात पाने के लिए खेत में तप पर बैठीं 4 बच्चियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 06:49 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 4 बच्चियां खेत में इंद्रदेव की आराधना के लिए तप पर बैठी हैं।  दरअसल जिले में पिछले 8 माह से बारिश न पड़ने के कारण सूखा पड़ गया है। जिस कारण धान की फसल नष्ट हो रही है।

बता दें कि मामला तहसील इगलास इलाके के गांव सिकुर्रा का है। जहां चार छोटी-छोटी बहनें इंद्रदेव की आराधना के लिए तप पर बैठ गई हैं।

वहीं चारों बच्चियों और उनके परिजनों ने बताया कि इन दिनों सावन का माह चल रहा हैं। यही वह माह है जिसमें खेत के अंदर धान बोए जाते हैं। लेकिन यहां पर चले पिछले सात-आठ माह से बारिश की एक बूंद तक खेत में नहीं गिरी है। जिसके चलते पूरा क्षेत्र सूखा की जद में आ चुका है। इसीलिए चारों छोटी छोटी बहनों ने प्रण करते हुए इंद्र देव की आराधना शुरू कर दी और खेत में जाकर तप पर बैठ गईं। खेत में चारों ओर उपले जला रखे हैं। इस दौरान बच्चियों ने कुछ भोजन भी नहीं किया है।

Author

Moulshree Tripathi