अम्बेडकरनगर में 4 की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 11:07 AM (IST)

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार की हालत गम्भीर है। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग जहरीली शराब पिये थे जिससे इनकी तबियत बिगड़ी।  आनन फानन में इन्हें प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया बाद में दो लोगो को जिला अस्पताल ले आया गया जहां एक की मौत हो चुकी थी।, जबकि एक का इलाज चल रहा है ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीन लोगों का अंतिम संस्कार भी कर दिया जबकि एक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की जानकारी होते ही जलालपुर से सपा विधायक गांव मे पहुंच गए। उसके बाद मौके पर पुलिस भी गांव में पहुंची। बताया जा रहा है कि मरने वाले तीन लोग एक ही गांव के है जबकि एक बगल के दूसरे गांव का रहने वाला है जिसके बारे बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद भी यही व्यक्ति शराब लेकर आया था।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर और शिवपाल गांव है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज जैसराज के साथ आये परिजनों ने बताया कि गांव के एक दर्जन लोगों ने ये शराब पी थी जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई। उन्होंने बताया कि मखदुमपुर गांव के 3 लोगो की मौत हो गई है, जबकि शिवपाल गांव निवासी एक की मौत हुई है।  जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उसके द्वारा ही लोगों को शराब उपलब्ध कराई गई थी। फिलहाल शराब कहा से लाई गई इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। . लॉकडाउन में जब शराब की बिक्री बन्द थी तो ये कैसे बेची जा रही थी ये भी जांच का विषय है। आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि क्षेत्र में शराब बेची जा रही थी तो ये कहा थे। वही इस पूरे मामले पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static