कैश वैन से लूटकांड मामलाः 4 लाख 80 हजार बरामद, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 03:01 PM (IST)

मऊ: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद पुलिस ने चिरैयाकोट थाने के कमरवां पुल के पास चेकिंग के दौरान गुरुवार को 25 हजार के इनामियां सहित तीन शातिरों को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। जिनके पास से लूट के चार लाख 80 हजार रुपये, 3 तमंचा, सोने की चेन व एक बाइक बरामद किया है। भदोही के गंगापुर गांव के पास दोपहर में कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 20 लाख रुपये की लूट किया गया था। उसी लूट के 04 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए।

बता दें कि कमरवां पुल के पास चेकिंग के दौरान सरसेना की तरफ से आ रहे एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को पुलिस ने रोका। पुलिस को देख मोटरसाईकिल सवार भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम राहुल राजभर पुत्र ओमकार निवासी देवसीपुर थाना मुहम्मदाबाद, प्रदीप यादव उर्फ विक्की पुत्र हरिशंकर निवासी डोमनपुरा थाना चौकी जनपद भदोही व रमेश यादव उर्फ बाबा पुत्र रामसमुझ यादव निवासी खेमापुर थाना जंसा जनपद वाराणसी बताया।तलाशी के दौरान उनके पास से 04 लाख 80 हजार रुपये, तीन अदद तमंचा व 08 जिंदा कारतूस, एक सोने की चेन व एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल बरामद किया गया।


राहुल राजभर ने बताया कि वह इनामी अपराधी लालू उर्फ विनोद यादव निवासी डोडापुर थाना सरायलखंसी के साथ कई अपराधों को अंजाम दिया है। जिसमें चिरैयाकोट कस्बें में टायर एजेन्सी मालिक राजू उर्फ अजय सिंह एवं एजेंसी पर काम करने वाले विनोद गुप्ता को गोली मारने, सरायलखंसी थाने के बढुआगोदाम में अपने साथियों के साथ बीयर की दुकान का ताला तोड़कर बीयर की चोरी करने, सरायलखंसी थाने के चांदमारी इमिलिया कालोनी में बंद मकान में ताला तोड़कर गहने व रुपयें चोरी करने, थाना सरायलखंसी के ग्राम महलीपुर में मकान में घुसकर रात्रि में अपने साथियों के साथ गहनों व पैसें चोरी करने, जनपद गाजीपुर के थाना दुल्लहपुर क्षेत्र में सितम्बर व अक्टूबर महीने में अलग-अलग अपने 08 साथियों के साथ मोटरसाईकिल की लूट करना और उसी लूट की मोटरसाईकिल से चिरैयाकोट की घटना में प्रयोग करने, जून माह में थाना चील्ह जनपद मिर्जापुर में पुर्जागिर बाजार में रात्रि करीब 08 बजे एक सेठ से गोली मारकर गहने लूटने, जून माह के अन्त में थाना चील्ह जनपद मिर्जापुर क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसायी के मोटरसाईकिल की डिग्गी से गहने व 10 हजार रुपये की लूट करनें, जनपद भदोही के गंगापुर गांव के पास दोपहर में कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 20 लाख रुपये की लूट करना। उसी लूट का 04 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुआ, 20 दिन पूर्व जनपद बलिया के सागरपाली बाजार में रात्रि में अंग्रजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर शराब की चोरी करने, कोपागंज मऊ में अगस्त माह में अपने साथियों के साथ स्प्लेंडर मोटरसाईकिल, 2000 रुपये, एटीएम कार्ड एवं मोबाइल फोन की लूट करने, बाल निकेतन से रोडवेज की तरफ आते समय एक महिला से सोने की चेन छीन लेने की घटना को स्वीकार किया।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि तीन अपराधी माफिया गैंग डी-9, डी-11 एवं डी-13 आपस में एक-दूसरे से मिलकर पूरे पूर्वांचल में लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इन तीनों गैंगो के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने में अब तक इन गैंगो के अपराधी जिनमें पीयूष सिंह, शक्ति सिंह, अरविंद उर्फ गोलू राजभर, अरुण राजभर एवं राहुल राजभर निवासीगण मिर्जापुर थाना रानीपुर, रवी प्रकाश सिंह उर्फ गोलू सिंह, रवी सिंह निवासी अगरसंडा थाना फेफना बलिया, अश्वनी सिंह निवासी नवापुरा थाना रसड़ा बलिया, प्रदीप यादव उर्फ विक्की निवासी डोमनपुरा थाना चौरी जनपद भदोही, रमेश यादव उर्फ बाबा निवासी खेमापुर थाना जंसा वाराणसी, बृजेश यादव उर्फ मुलायम यादव, धर्मेन्द्र यादव निवासीगण खुशामदपुर एवं अनिल यादव निवासी कुतुबपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, विक्रांत यादव निवासी अब्दोपुर, अमित यादव निवासी हाफिजपुर थाना चिरैयाकोट मऊ एवं अभिमन्यु उर्फ मोनू यादव निवासी अजगरा थाना जीयनपुर आजमगढ़ को थाना सरायलखंसी, हलधरपुर, मुहम्मदाबाद एवं चिरैयाकोट जनपद मऊ द्वारा अलग-अलग समय पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि इनके शरणदाताओं छेदी यादव निवासी भटौली उदमठिया, छठ्ठू यादव निवासी भेलउर चंगेरी थाना घोसी एवं ताड़क यादव निवासी बरडिहा थाना मुहम्मदाबाद एवं केदार यादव निवासी डोडापुर थाना सरायलखंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। हरिकेष यादव उर्फ मास्टर जो लालू उर्फ विनोद यादव के साथ सरगना के रुप में सक्रिया था। अभी हाल ही में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के उपरांत मृत्यु हुई है। इसके बाद इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजा गया है।

 

Ajay kumar