अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 01:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने कानपुर नगर में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद की है। यह गिरोह लगभग 90 प्रतिशत सान्द्रता वाला स्पिरिट मंगाकर उसमें लगभग 7 से 8 गुना पानी मिलाता था और नकली शराब बनाता था।

एसटीएफ को जानकारी मिली कि गिरोह अवैध शराब की सप्लाई करने जा रहा है । इस पर एसटीएफ टीम ने कानपुर-नगर के थाना किदवईनगर क्षेत्र में संजयवन रोड, शनिदेव मन्दिर के समीप एक वाहन को रोका। वाहन में सवार 4 लोगों को पकड़ लिया गया जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया।

इसी गाड़ी में 7 ड्रम स्पिरिट रखी थी। प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर स्पिरिट पाई गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अश्वनी अवस्थी, अभिनव सिंह ,अनिल प्रसाद तथा जितेन्द्र ठाकुर हैं । मामला दर्ज कर अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।