फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफतार

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 02:47 PM (IST)

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे लोगों को सेना में भर्ती कराने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुलंदशहर के रहने वाले उपेंद्र कुमार एवं अमन कुमार ने शाहजहांपुर में जन सेवा केंद्र चलाने वाले आफताब खान को 7500 रूपए देकर शाहजहांपुर जिले के फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाए और गिरोह के सरगना आदेश कुमार को दिए। जिसने उन्हें भारतीय सेना में भर्ती करा दिया था।

पुलिस ने बुधवार को गिरोह के सदस्यों शहनवाज उर्फ सोनू, मुकेश सिंह, अनिरुद्ध मिश्रा तथा जन सेवा केंद्र संचालक खान को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से मोहरें तथा फर्जी निवास प्रमाण पत्रों और आधार कार्डों समेत तमाम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपेंद्र कुमार तथा अमन कुमार के बुलंदशहर स्थित गांव में एक टीम भेजी गई है तथा एक अन्य टीम को आदेश शुक्ला की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static