महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, लाखों की नकदी और ज्वेलरी के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 08:31 AM (IST)

कानपुर(अंबरीश त्रिपाठी): उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बैंक मैनेजर के घर हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने सफल भंड़ाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने चोरी किए गए एक लाख दस हजार रुपए और ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।

5 दिसंबर को रितेश कुमार यादव के घर में हुई थी चोरी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि 5 दिसंबर को रितेश कुमार यादव के घर में चोरी हुई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के बाद चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की 3 अभियुक्त पहले से ही वांछित चल रहे थे, जिसके बाद इनके ऊपर इनाम घोषित किया गया था।

रेकी करने के बाद वारदात को देते थे अंजाम 
वहीं पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह लोग दिन में रेकी करते थे और सूने घर को देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उनका कहना था कि अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए यह लोग पहले से ही इस तरह की की वारदातों में शामिल रहे चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static