मेरठ में ब्लैक फंगस से 4 और लोगों की मौत, अब तक 12 लोग गंवा चुके जान

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 11:44 AM (IST)

मेरठः कोरोना वायरस तो लोगों के लिए मुसीबत बना ही हुआ है, वहीं अब ब्लैक फंगस ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मेरठ में पिछले 24 घंटे में 4 और मरीजों की मौत ब्लैक फंगस की वजह से हो गई है। जिसके चलते मेरठ में ब्लैक फंगस से मरने वालों की अब तक संख्या 12 हो गई है।

बता दें कि मेरठ में अब तक ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है।  जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में में कोविड और नॉन कोविड ब्लैक फंगस वार्ड बनाया गया हैं। इसके साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर सर्विलांस तेज कर दी गई है।

इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र का कहना है कि कोविड-19 का अलग वार्ड बना दिया गया है। कई मरीजों का ऑपरेशन करने की तैयारी है। वहीं सीएमओ डॉक्टर अखिलेश ने कहा कि ब्लैक फंगस महामारी घोषित की गई है, इसका सर्विलांस तेज़ कर दिया गया है। वहीं कई रोगियों ने भी ब्लैक फंगस को मात दी है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj