अयोध्या फैसले पर 4 और पुनर्विचार याचिकाएं हुई दायर

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 04:29 PM (IST)

लखनऊ: अयोध्या फैसले पर 4 और पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई हैं। एआईएसपीएलबी के समर्थन से मिसबाहुद्दीन, हसबुल्ला, हाजी महबूब, रिजवान अहमद ने याचिका दायर की। साथ ही कहा गया है कि अगर मामले की सुनवाई खुली अदालत में हुई तो पैरवी राजीव धवन करेंगे। 

याचिकाओं में क्या कहा गया है-
- फैसला 1992 में मस्जिद ढहाए जाने को मंजूरी जैसा। 
-अवैध रूप से रखी गई मूर्ति के पक्ष में फैसला सुनाया गया। 
-अवैध हरकत करने वालों को ज़मीन दी गई। 
-मुसलमानों को 5 एकड़ जमीन देने का फैसला पूरा इंसाफ नहीं कहा जा सकता। 
-एससी मामले पर दोबारा विचार करे..2/2

हिन्दू महासभा भी दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका-
हिन्दू महासभा भी अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा।
हिन्दू महासभा पहला हिन्दू पक्ष है जो अयोध्या रामजन्मभूमि मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा।
हिन्दू महासभा के वकील विष्णु शंकर जैन के मुताबिक अगले हफ़्ते वो पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे।
हिन्दू महासभा का कहना है कि ज़मीन पर हिंदुओं के हक में गई है और मुस्लिम पक्षकारों को 5 एकड़ जमीन देने के फैसले पर कोर्ट पुनर्विचार करे।

हिन्दू महासभा का कहना है कि संविधान पीठ ने अपने फैसले में माना है कि विवादित जमीन के अंदरूनी हिस्से और बाहरी हिस्से पर हिंदुओं का दावा मजबूत है। ऐसे में मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ ज़मीन मस्जिद के निर्माण के लिए नही देना चाहिए।

Ajay kumar