शॉट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:45 AM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक घर में आग लगने से परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि देर रात थानाक्षेत्र के लहर की देवी मंदिर के पास दयाराम कालोनी में कुमुद किराना स्टोर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से घर में सो रहे जगदीश उदैनिया (51), मां कुमुद (75), पत्नी रजनी (45) और 16 वर्षीय मुस्कान की मौत हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि बहुत तेज आवाज हुई और जगदीश के घर में ही बनी दुकान में आग लग गई। ऊपरी मंजिल पर रहने वाले जगदीश के भाई दीपक एवं उनके 4 संबंधियों को पड़ोसियों के घर से सीढ़ी लगाकर सकुशल बाहर निकाल लिया गया। 

पड़ोसियों ने ही दमकल विभाग को जानकारी दी। जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक 4 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो शॉट सर्किट के कारण ही आग लगने की आशंका दिखाई दे रही है, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static