शाहबेरी के बाद गाजियाबाद में गिरी 5 मंजिला इमारत, एक की मौत व कई लोग घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 06:48 PM (IST)

गाजियाबादः गाजियाबाद के आकाशनर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़ा हदसा हो गया जिसमें एक की मौत हो गई व कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने 7 मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला। इमारत के मलबे में कई और लोगों के दबे होने की खबर के बाद राहत बचाव का काम तेज कर दिया गया है। बचाव के काम में NDRF के साथ लोकल पुलिस लगी है। दिल्ली NCR में लगातार बारिश होने के कारण राहत बचाव के काम में देरी हो रही है।

ये खबर भी सामने आ रही है कि इमारत को अवैध तरीके से बनाया जा रहा था और इसमें घटिया किस्म के सामान का प्रयोग किया जा रहा था। फिलहाल प्रशासन और मेडिकल टीम मौते पर पहुंच कर स्थिती को संभालने में जुटी है। बता दें इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में इमारत गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।

डीएम का कहना है कि इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है, उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं।  

 

Tamanna Bhardwaj