कुशीनगर में 4 साल पहले पंचायत चुनाव में हराये गए प्रत्याशी को किया विजयी घोषित

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 10:21 AM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 2015 में हुए पंचायत चुनाव में कुशीनगर के कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम सभा मुंडेरा में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी जटाशंकर सिंह को मात्र 2 मतों से पराजित घोषित करने के बाद अदालत के आदेश पर 4 साल बाद दोबारा मतगणना में उसे 26 मतों से विजयी घोषित किया गया है। सूत्रों के अनुसार 2015 में हुए पंचायत चुनाव में 2 मतों से पराजित होने के बाद जटाशंकर सिंह ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कप्तानगंज की अदालत ने वाद दाखिल करते हुए पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 12 सी के तहत पुनर्मतगणना की मांग की गई थी। इसके क्रम में गत 4 फरवरी को एसडीएम ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने तथा प्रस्तुत साक्ष्यों के मद्देनजर के पुन: मतगणना कराए जाने का आदेश दिया था।

आदेश के क्रम में मतगणना पर्यवेक्षक तहसीलदार कप्तानगंज रामप्यारे तथा सहायक मतगणना पर्यवेक्षक नायब तहसीलदार विकास सिंह के साथ एडीओ पंचायत कप्तानगंज रामचंद्र कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक भगवंत चौहान की देखरेख में एसडीएम न्यायालय में दोबारा मतगणना कराई गई। इसमें कुल पोल हुए 1244 मतों में 20 अवैध छटनी करने के बाद वैध 1224 मतों की गिनती की गई।

इसमें प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे 5 प्रत्याशियों में अरुण को 281, जटाशंकर सिंह को 446, माया देवी को 73, सीताराम यादव को 420 तथा सुनीता को 4 मत मिले। इस तरह जटाशंकर सिंह अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी सीताराम यादव के मुकाबले 26 मतों से विजयी रहे। उनका कहना है कि विजयी प्रत्याशी को जिला प्रशासन द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद प्रधान पद का प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है।

Anil Kapoor