मिड-डे-मील के लिए बन रही खिचड़ी में गिरी 4 साल की मासूम, प्रिंसिपल निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 05:28 PM (IST)

बलिया: बलिया में शनिवार को प्राथमिक स्कूल में लापरवाही के कारण मिड-डे-मील के लिए बन रही खिचड़ी में 4 साल की मासूम गिर गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बच्ची का इलाज कराने के बजाय उसे घर की ओर रवाना कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।

बीएसए संतोष कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी दी है। शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंप दी गई है। साथ ही बच्ची के इलाज की व्यवस्था की गई है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रिंसि‍पल मनीष सिंह को निलंबित कर दिया गया है। 2 शिक्षक और खाना बनाने वाले को भी नोटि‍स भेजा गया है।

बच्ची के पिता ओमप्रकाश का आरोप है कि स्कूल का कोई भी व्यक्ति बच्ची को अस्पताल नहीं लेकर गया। कपड़ा खोलकर बच्ची को घर भेज दिया गया। बाद में भी कोई शिक्षक उसको देखने नहीं आया।