नाबालिग लड़की के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप, वीडियो बना के किया वायरल
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 01:04 PM (IST)

इटावाः योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के चाहे लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में ये तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ताजा मामला इटावा का है। जहां एक नाबालिग लड़की के साथ 4 लड़कों ने गैंगरेप किया। जिसके बाद उसका वीडियो बना के वायरल कर दिया।
मामला जनपद के बकेवर क्षेत्र का है। यहां नाबालिग लड़की के माता-पिता ने अपनी लड़की के साथ हुए गैंगरेप की शिकायत आज बकेवर थाने में की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बकेवर क्षेत्र के रहने वाले चार लड़कों ने उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया और गैंगरेप करने के बाद उनकी बेटी का वीडियो वायरल कर दिया। वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
वहीं आनन-फानन में चकरनगर क्षेत्र के क्षेत्र अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि बगिया पर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अभी एक आरोपी फरार है। उसकी भी तलाश की जा रही है। जल्दी फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।