UPTET में 40 परीक्षार्थियों को परीक्षा से किया गया वंचित, प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 12:51 PM (IST)

कन्नौजः कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली इलाके में हो रही यूपी टेट परीक्षा में करीब 40 छात्र छात्राए परीक्षा में बैठने से वंचित रह गए। परीक्षा न दे पाने से कई छात्रों ने अपने प्रवेश पत्र फाड़ दिए। नाराज छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रिंसिपल पर तानाशाही का आरोप लगाया।

मामला बीएसएस इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का है। यहां सुबह 10 बजे से परीक्षा होनी थी। छात्र छात्राएं सुबह 9 बजे ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। नाराज छात्राओं ने बताया कि उनके पास प्रवेश पत्र के साथ साथ अन्य दस्तावेज भी मौजूद थे, लेकिन बावजूद उनको परीक्षा से वंचित कर दिया गया। श्रीनगर से आई एक छात्रा ने बताया की उसके पास पूरे दस्तावेज थे, लेकिन स्कूल प्रिंसिपल ने परीक्षा कक्ष से भगा दिया।

Tamanna Bhardwaj