आज से शुरू हुआ दिल्ली से 40 ट्रेनों का संचालन, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 06:46 PM (IST)

यूपी डेस्कः कोरोना संकट के बीच धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। वहीं ज्यादा यात्री संख्या वाले मार्गों पर यात्रियों की वेटिंग लिस्ट के बोझ को कम करने के लिए दिल्ली से 40 ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो गया है।

वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि ये क्लोन ट्रेन अपनी मूल ट्रेन के मुकाबले स्टेशन से पहले रवाना की जाएंगी। रास्ते में इनके कम ही जगह स्टॉप रखे जाएंगे। इसके चलते ये मूल ट्रेन से तकरीबन 2 से 3 घंटे पहले यात्रा पूरी कर लेंगी। इनके लिए टिकट बुकिंग 19 सितंबर की सुबह से शुरू की जा चुकी है।

जानें किराया व अन्य डिटेल्स
1.जोड़ी क्लोन ट्रेन में होंगे 18-18 डिब्बे
2.01 जोड़ी ट्रेन लखनऊ-दिल्ली के बीच 22 डिब्बे की रहेगी
3.हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर होगा इनका किराया
4.10 दिन का एडवांस रिजर्वेशन कराने की होगी सुविधा
5.डायनामिक फेयर वाला सिस्टम नहीं होगा इन पर लागू

कहां के लिए कितनी क्लोन ट्रेनों का संचालन
1. 05 जोड़ी ट्रेन बिहार-दिल्ली के बीच पूर्व-मध्य रेलवे चलाएगा
2. 05 स्टेशन सहरसा, राजेंद्र नगर, राजगीर, दरभंगा और मुजफ्फरनगर से होगा इनका संचालन
3.02 ट्रेन का संचालन उत्तरपूर्व फ्रंटियर रेलवे करेगा बिहार के कटिहार से दिल्ली के लिए
4.05 जोड़ी ट्रेन उत्तर रेलवे चलाएगा दिल्ली-बिहार, दिल्ली-प. बंगाल, दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच
5.02 ट्रेन बिहार के दानापुर से सिकंराबाद के लिए दक्षिण मध्य रेलवे चलाएगा
6.03 जोड़ी ट्रेन गोवा-दिल्ली, कर्नाटक-बिहार और कर्नाटक-दिल्ली के बीच दक्षिण पश्चिम रेलवे की होंगी
7.05 जोड़ी ट्रेन का संचालन पश्चिम रेलवे बिहार (दरभंगा) से गुजरात (अहमदाबाद)
8.दिल्ली से गुजरात, मुबई से पंजाब, बिहार (छपरा) से गुजरात (सूरत), गुजरात (अहमदाबाद) से बिहार (पटना) के लिए करेगा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static