चार साल में 400 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत, योगी सरकार ब्रांडिंग में मस्त: लल्लू

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 03:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू योगी ने जहरीली शराब से हुई मौत पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से चार साल 400 लोगों की मौत हो गई। यूपी के कई जिलों में कानपुर, सहारनपुर, प्रयागराज  और लखनऊ में लगातार जहरीली शराब से लोग मर रहे है। लेकिन शराब माफिया अपना व्यवसाय चला  रहे है। योगी सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अलीगढ़ गया हुआ है आंकड़े सब के सामने है।  लेकिन वहां पर जिला प्रशासन आंकड़े छुपाने में लगा हुआ है।  लल्लू ने कहा हमारी मांग की है शराब माफियाओं को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मृतक परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाय।

बता दें कि अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है।  सीएमओ ने इस मामले में 25 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 26 लोगों की मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। उन्होंने इन लोगों के विसरा रिपोर्ट लैब भेजे जाने की बात कही है। फिलहाल विपक्ष इस मौत से सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है।
 

Content Writer

Ramkesh