बस्ती में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, पीड़ितों की संख्या 2458

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 12:28 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती में ताजा जांच रिपोटर् 41 नये लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, इसे मिलाकर पीड़तिों की संख्या 2458 पहुंच गई है। जिलाधिकारी आशुतोष रंजन ने आज यहां कहा कि बृहस्पतिवार की शाम को मिली जांच रिपोटर् में 41 नए लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 1990 इलाज से ठीक हो गये हैं।

इलाज के दौरान 58 की मौत हो चुकी है तथा 410 संक्रमित का इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले से अब तक 74851 नमूना जांच के लिए भेजा गया है इसमें 73509 रिपोर्ट मिल चुकी है। मिली रिपोटर् में 70994 निगेटिव पाए गए हैं। 1342 जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

बस्ती तहसील क्षेत्र में 81, रुधौली तहसील क्षेत्र में 19, भानपुर तहसील क्षेत्र में 10, हरैया तहसील क्षेत्र में 50 कुल 160 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है । जिले के सभी 160 कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

Tamanna Bhardwaj