योगी कैबिनेट में 41 प्रस्तावों पर लगी मुहर, यूपी में स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी, ताबड़तोड़ तबादले के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 01:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट में 41 प्रस्ताव हुए पास हुए हैं। जलशक्ति विभाग की 26 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। साथ ही बुंदेलखंड की 26 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है।
PunjabKesari
यूपी में नई तबादला नीत‍ि को मंजूरी दे दी है। इस नीत‍ि के तहत व‍िभागाध्‍यक्ष 30 जून तक ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके बाद ट्रांसफर करने के ल‍िए सीएम से परम‍िशन लेना होगा। मुख्‍यमंत्री योग आद‍ित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में हुई मीट‍िंग में ये फैसला ल‍िया गया है। इसके साथ ललितपुर, झांसी, महोबा, मिर्जापुर जैसे जिलों से जुड़ी परियोजनाओं मंजूरी दी गई है। 

इन प्रस्तावों को दी गई मंजूरी:-

  • नई तबादला नीति के तहत प्रदेश में समूह क, ख, ग, घ के सभी कार्मिकों के ट्रांसफर 30 जून तक होंगे। जिलों में तीन साल और मंडल में सात साल से अधिक तैनाती वाले कार्मिक हटाए जाएंगे।
  • PunjabKesari
  • समूह क और ख में अधिकतम 20 प्रतिशत और समूह ग और घ में अधिकतम 10 प्रतिशत कार्मिकों के तबादले होंगे।
  • राज्य विश्वविद्यालय से राज्य शब्द हटाने का प्रस्ताव हुआ पास 
  • 2 निजी विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट देने का प्रस्ताव हुआ पास
  • महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्ताव पास 
  • 3200 हेक्टयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टर में लगेगा मेला
  • महाकुंभ में घाटों का बढ़ाया जाएगा दायरा
  • वन विभाग से कुंभ में लकड़ी के लाट लेने के लिए 99 हज़ार के सापेक्ष 79 हज़ार लाट लेने के लिए 236 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास
  • बिजली विभाग में लोन लेने के लिए 1000 करोड़ का लोन 9.5% की दर से हुडको से लेने का प्रस्ताव हुआ पास
  • वर्ष 2024 25 की के लिए स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी
  • बरेली में फ्युचर यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी को मंजूरी
  • हुडको से 1000 करोड़ के लिए गए लोन की गारंटी लेगी सरकार, प्रस्ताव को दी  मंजूरी
  • ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ने को दी मंजूरी, पहले 11705 करोड़ रुपए लागत थी, अब 13005 करोड़ रुपए लागत हो गई है
  • बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत 537 करोड़ लागत करने के प्रस्ताव को मंजूरी
  • नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए धनराशि को मंजूरी
  • लखीमपुर में बनाया जाएगा हवाई अड्डा, प्रस्ताव को दी मंजूरी
  • आईआईटी कानपुर में बनेगा मेडिकल रिसर्च सेंटर, 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने को दी मंजूरी
  • नोएडा में 500 बेड के अस्पताल को मंजूरी मिली। इसका निर्माण 15 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।
  • निजी विश्वविद्यालय को प्रमोट करना और हर मंडल में एक सरकारी विश्वविद्यालय को मंजूरी।
     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static